img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 40 नये मामले, 35 संक्रमण मुक्त हुए

June 07, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 40 नये मामले (40 new cases of corona in 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 35 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 10 लाख 42 हजार 819 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 44 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,932 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 40 पॉजिटिव और 6,892 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 31 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मामलों में इंदौर में 12, भोपाल में 5, ग्वालियर और नरसिंहपुर में 4-4, रायसेन में 3, बैतूल, दतिया, डिंडौरी और सागर में 2-2 तथा बालाघाट, जबलपुर, मुरैना और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 39 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की संख्या 10,737 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 93 लाख 47 हजार 027 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,42,819 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,31,829 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 35 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 248 से बढ़कर 253 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 25 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 06 जून को शाम छह बजे तक 43 हजार 446 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 93 लाख, 75 हजार 377 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • यमुनोत्री बस हादसा : विमान से खजुराहो पहुंचे 25 श्रद्धालुओं के शव, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

    Tue Jun 7 , 2022
    भोपाल। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district) में रविवार को बस हादसे में मरने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna district) के सभी 25 श्रद्धालुओं के पार्थिव शरीर (mortal remains of 25 devotees) सोमवार शाम को वायु सेना के विशेष विमान से खजुराहो लाए गए। यहां से अलग-अलग एम्बुलेंस के माध्यम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved