img-fluid

spices कीमतों में 40 फीसदी की तेजी, बिगड़ा kitchen बजट

March 19, 2021

नई दिल्ली। आप की रसोई (kitchen ) पर पड़ रही महंगाई की मार में मसाले भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इस साल मसालों की कीमत (spices prices) में अभी तक 40 फीसदी से अधिक का उछाल आ चुका है‌। आने वाले दिनों में इसमें और भी ज्यादा तेजी होने की संभावना जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल देश में सभी तरह के मसालों की कीमत में गिरावट आई थी। नवंबर और दिसंबर के बीच लगातार दो महीने जीरे के भाव 7 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे, जबकि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान धनिया के भाव में 8 फीसदी तक की कमी आई थी। इस दौरान हल्दी के भाव में भी करीब 5 फीसदी की गिरावट हुई थी, लेकिन जनवरी से लेकर अभी तक ढाई महीने की अवधि में मसालों में ओवरऑल 40 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।


वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सालाना 110 लाख टन मसालों की खपत होती है लेकिन भारत में उत्पादन जरूरत की तुलना में कम होता है। मसाला बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार साल 2019-20 में देश में 94.1 लाख टन मसालों का उत्पादन हुआ था, जबकि 2018-19 में ये उत्पादन 91.9 लाख टन का था। उत्पादन में बढ़ोतरी होने के बावजूद देश भर में मसालों की खेती का रकबा 5 से 10 फीसदी तक कम हो गया है। इससे कीमतों को रफ्तार मिली है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे मसालों के निर्यात में आई तेजी का असर भी घरेलू बाजार में मसाले की कीमत पर पड़ा है।

बाजार के जानकारों का यह भी कहना है कि सितंबर और अक्टूबर के दौरान आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के निवाड़ क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश ने भी मसाले की फसल को नुकसान पहुंचाया था। ऐसे में घरेलू बाजार में मांग के मुताबिक इनकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण मसालों की कीमत में अभी तेजी बने रहने की उम्मीद है।

Share:

  • महाराष्ट्र में कोरोना पर नए गाइडलाइंस, जानें अब किन-किन चीजों पर पाबंदियां

    Fri Mar 19 , 2021
    मुंबई। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित‍ राज्‍य महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को सरकार ने 31 मार्च तक के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके अनुसार, सभी थिएटर और ऑडिटोरियम केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी प्राइवेट (Private) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved