देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 42 नये मामले, 18 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों (cases of corona infection these days) में इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 655 हो गई है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन नये मरीजों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले यहां गुरुवार को 30 और शुक्रवार को 32 नये संक्रमित मिले थे। अब तीसरे दिन यह संख्या बढ़कर 40 के पार पहुंच गई है। इससे पहले 24 अक्टूबर को यहां 36 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद यह संख्या घटकर 25 से नीचे पहुंच गई थी।

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेशभर में 60,650 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 42 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.06 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 22, भोपाल के 12, उज्जैन के पांच तथा जबलपुर, खरगौन और खंडवा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 10,532 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 33 लाख 36 हजार 930 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 7,93,655 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,891 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या बढ़कर 232 हो गई है।

इधर, प्रदेश में 25 दिसम्बर को शाम छह बजे तक एक लाख 89 हजार 384 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 10 करोड़ 12 लाख 42 हजार 329 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तानसेन समारोहः पांच दिन सुरों की बारिश से सराबोर रहेगी ग्वालियर की फिजा

Sun Dec 26 , 2021
– भारतीय शास्त्रीय संगीत का शीर्षस्थ महोत्सव विश्व संगीत समागम रविवार से ग्वालियर। ग्वालियर की फिजा पांच दिनों तक सुर, ताल व राग की बारिश में सराबोर रहेगी। भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) क्षेत्र में देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव एवं विश्व संगीत समागम “राष्ट्रीय तानसेन समारोह” (Most prestigious festival and world music festival […]