बड़ी खबर

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में दोपहर तीन बजे तक 46.28 फीसदी मतदान


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के पांचवें चरण (Fifth Phase) के दौरान दोपहर तीन बजे तक (Till 3 pm) करीब 46.28 फीसदी मतदान (46.28 percent Voting) हुआ। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी।


चुनाव आयोग ने कहा कि पांचवे चरण के लिए अभी तक लगभग पूरे राज्य में 46.28 प्रतिशत मतदान किया गया है। राज्य के 12 जिलों में फैले 61 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण का मतदान जारी है।

चित्रकूट और अयोध्या में तीन बजे तक क्रमश: 51.67 प्रतिशत और 50.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, प्रयागराज जिले में सबसे कम 42.29 फीसदी मतदान लोगों ने किया, वहीं, अमेठी जिले में 46.35 फीसदी, बहराइच में 48.66 फीसदी, बाराबंकी में 45.55 फीसदी, गोंडा में 46.70 फीसदी, कौशांबी में 48.70 फीसदी, प्रतापगढ़ में 44.26 फीसदी, रायबरेली में 46.86 फीसदी, श्रावस्ती में 49.47 फीसदी और सुल्तानपुर में 46.47 फीसदी मतदान दोपहर तीन बजे तक हुआ।

61 निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ से अधिक मतदाता 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Share:

Next Post

युद्ध वाले इलाकों से पश्चिम की ओर बढ़ें, यूक्रेन में फंसे नागरिकों को भारतीय दूतावास का नया संदेश

Sun Feb 27 , 2022
  नई दिल्ली: युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को एक नए संदेश में पूर्वी यूरोपीय देश के भारतीय दूतावास ने उन्हें “सुरक्षा स्थिति और मौजूदा नियमों” के कारण संघर्ष वाले क्षेत्रों से पश्चिमी क्षेत्र में जाने के लिए कहा है. रविवार को ट्विटर पर दूतावास ने कहा कि कीव से पहले आओ-पहले पाओ के […]