
नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में विदर्भ के ओपनर बल्लेबाज अमन मोखाड़े (Opening Batsman Aman Mokade) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाज से सनसनी मचा दी है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सेमीफाइनल मैच में अमन ने विदर्भ के लिए कर्नाटक के खिलाफ 138 रनों बेहतरीन शतकीय पारी खेली. अमन की इस शतकीय पारी से विदर्भ ने सेमीफाइनल में कर्नाटक को 22 गेंद रहते ही 6 विकेट से हराया. अमन ने यह पारी अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले खेली. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं 24 साल के ओपनर अमन मोखाड़े।
कौन हैं विदर्भ के ओपनर अमन मोखाड़े
अमन मोखाड़े का जन्म 16 जनवरी 2001 को हुआ था. अमन ने अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग मशहूर कोच ज्वाला सिंह से लिया है. ये वही ज्वाला सिंह हैं जो जिन्होंने टीम इंडिया के स्टार यशस्वी जायसवाल को कोचिंग दी है. टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ अमन लेग ब्रेक स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. अमन ने घरेलू सीजन 2025-26 में विदर्भ के लिए रनों का अंबार लगाया है. विजय हजारे ट्रॉफी से पहले अमन ने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में भी 96.16 की औसत से 577 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल थे. वहीं अब उन्होंने लिस्ट ए में अपनी टीम के लिए कमाल का खेल दिखाते हुए उसे फाइनल में पहुंचाया है।
विजय हजारे ट्रॉफी में अमने लगाए 5 शतक
अमन मोखाड़े के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 शानदार रहा है. अमन अब तक विदर्भ के लिए कुल 9 मैचों में मैदान पर उतरे हैं, जिसमें से उन्होंने में 5 में शतक लगाया. अमन ने इस सीजन के अपने पहले मैच में ही 110 रनों की दमदार पारी खेली थी. दूसरे मैच में उन्होंने 82 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक शतकीय पारी खेली, जिससे विदर्भ ने फाइनल में दस्तक दी।
इस पूरे टूर्नामेंट में अमन की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने सेमीफाइनल मैच तक विदर्भ के लिए 781 रन बना लिए हैं. इस सीजन में उन्होंने कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 721 रन दर्ज है. सिर्फ इतना ही नहीं, अमन मोखाड़े लिस्ट ए में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के ग्रीम पोलक की बराबरी की है. अमन ने लिस्ट ए में अपनी 16वीं पारी में 1 हजार बनाए।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved