
पटनाः बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कई बड़े ऐलान किए. रविवार को पटना (Patna) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में तेजस्वी यादव ने कहा कि- “अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा. पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.” इसके साथ ही उन्होंने यादव-मुस्लिम के बाद नाई, कुम्हार, लोहार जातियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने पांच साल में 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटा है, ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने पंचायत प्रमुखों के लिए एक बड़ा चुनावी वादा किया है. रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बिहार की पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के भत्ते दोगुने कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया, जिसमें जमीनी स्तर के नेताओं को सशक्त बनाने और ग्रामीण शासन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved