
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हुआ है। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतगर्त छोटी गुदरी इलाके में मंगलवार देर रात एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मलवे में दबकर मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
सरकार के द्वारा मुआवजा
मौके पर पहुंच पुलिस ने राहत और बचाव किया। पुलिस ने सारे शवों को मलबे से बाहर निकाला। जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख देने की बात कही है।
जर्जर मकान में रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुराने मकान में किराए पर रह रहे थे। एक ही परिवार के पांच लोग, पति,पत्नी, दो बेटे और एक बेटी बताए जा रहे हैं। परिवार रात को गहरी नींद में सो रहा था। मकान की हालत जर्जर थी। कहा जा रहा है कि तीन पीढ़ी से ये लोग पुराने जर्जर मकान में किराए पर रह रहे थे। भवन की जर्जर हालत होने के कारण ये गिर गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved