img-fluid

भारत, अमेरिका और ब्राजील में हैं दुनिया के 54 प्रतिशत कोरोना मरीज

September 15, 2020

  • तीन देशों में अब तक 4.12 लाख संक्रमितों की मौत
  • भारत में 78 हजार मौतें
  • अमेरिका में कोरोना से 1 लाख 99 हजार लोगों की मौत
  • ब्राजील में 1 लाख 32 हजार लोग कोरोना से मरे

नई दिल्ली। दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा हाहाकार मचा है। यहां कोरोना संक्रमण का फैलाव थमता नजर नहीं आ रहा है। भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही है। दुनिया के 54 प्रतिशत (1.5260 करोड़) मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में आए हैं। कोरोना से दुनिया के 44 प्रतिशत (4.12 लाख) लोगों की मौत इन्हीं तीन देशों में हुई है। वहीं 54 फीसदी (1.16 करोड़) मरीज ठीक भी हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 38072, 81911 और 19089 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 480, 1054 और 454 मौत हुई हैं। हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15 सितंबर सुबह तक बढ़कर 67 लाख 49 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 99 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 78 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख हो गई, यहां एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है। तीनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 2.94 फीसदी, 1.64 फीसदी और 3.03 फीसदी हो गई है।
अमेरिका में अबतक 40 लाख 27 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 60 फीसदी है। 25 लाख 22 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। इनकी दर 38 फीसदी है। भारत में रिकवरी रेट 78 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 38 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 10 लाख यानी कि 21 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस 15 फीसदी (6.04 लाख) और रिकवरी रेट 82 फीसदी (36.13 लाख) है।

 

Share:

  • पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने की अमेरिका के विशिष्ट प्रतिनिधि से मुलाकात

    Tue Sep 15 , 2020
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बजवा ने अफगान समझौते के विशिष्ट अमेरिकी प्रतिनिधि जलमे खलीलजाद से रावलपिंडी में अफगान शांति प्रक्रिया से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। इसे लेकर पाकिस्तानी सेना की ओर से बताया गया कि अफगानिस्तान में युद्ध को समाप्त करने और आगामी राजनीतिक व्यवस्था की योजना बनाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved