img-fluid

राजस्थान के 18 जिलों में 557 नए पॉजिटिव, अब तक कोरोना से 1012 की मौत

August 28, 2020

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार सुबह तक 18 जिलों में 557 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि संक्रमण के कारण 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब कुल संक्रमित 76 हजार 572 हो चुके हैं। वहीं, 1012 मरीज संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि कुल संक्रमितों में से 60,830 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के पॉजिटिव केस 14 हजार 730 रह गए हैं।

प्रदेश में शुक्रवार सवेरे तक कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी जयपुर में 3 तथा अजमेर, बीकानेर, नागौर व पाली में 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक 75, कोटा में 53, अलवर में 49, जोधपुर में 47, भीलवाड़ा में 42, अजमेर में 40, पाली में 39, बीकानेर में 34, सीकर में 33, उदयपुर में 31, झालावाड़ में 22, भरतपुर में 20, श्रीगंगानगर, नागौर व बाड़मेर में 18, सवाई माधोपुर व हनुमानगढ़ में 7-7, जैसलमेर में 4 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 11 हजार 522, जयपुर में 9858, अलवर में 7286, कोटा में 4654, बीकानेर में 4211, अजमेर में 3999, पाली में 3844, भरतपुर में 3605, सीकर में 2536, नागौर में 2274, उदयपुर में 2258, धौलपुर में 2179, बाड़मेर में 2176, भीलवाड़ा में 2105, जालोर में 1335, झालावाड़ में 1226, सिरोही में 1190, राजसमंद में 1100 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा, झुंझुनूं में 966, डूंगरपुर में 914, चूरू में 884, चित्तौडग़ढ़ में 775, श्रीगंगानगर में 625, करौली व टौंक में 570-570, दौसा में 513, बूंदी में 501, बांसवाड़ा में 490, बारां में 463, प्रतापगढ़ में 419, हनुमानगढ़ में 385, जैसलमेर में 340, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

प्रदेश में बीती रात सीएमओ में एक विशिष्ट सचिव के छह कार्मिक और सीएमआर में 4 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री निवास व कार्यालय से लेकर सचिवालय तक के कार्मिकों को सावचेती बरतने की हिदायत दी गई है।

Share:

  • उज्जैन आगर रोड हुए हादसे में युवक की हुई मौत

    Fri Aug 28 , 2020
    उज्जैन। कुछ दिन पूर्व आगर रोड स्थित चरक भवन के सामने दो बाइक सवार की आपस में भिड़त हो गई थी। जिसमें 4 लोग घायल हुए थे जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक युवक शिवम भावसार जो कि उज्जैन शहर में निवासरत होकर फोटोग्राफी का काम करता था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved