बड़ी खबर व्‍यापार

6 सितम्बर को एक लाख 42 हजार यात्रियों ने विमान से की यात्रा: एमओसीए

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के आंकड़ों के अनुसार छह सितम्बर को एक लाख 42 हजार के करीब हवाई यात्रियों ने सफर किया, जो 25 मार्च 2020 की पूर्णबंदी के बाद सबसे अधिक है।

नागिरक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि घरेलू नागरिक उड्डयन क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हमने 25 मई, 2020 को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरुआत की थी, जबकि रविवार को 1,233 उड़ानों में 1,41,992 यात्री रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 1 से 2 माह में विमान सेवा अपने पूर्व के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल का नहीं दे पाएगा जुर्माना, माफी की गुहार लगाई

Tue Sep 8 , 2020
इस्लामाबाद। आर्थ‍िक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्‍तान की हालत इतनी खराब है कि उसने इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल द्वारा लगाए गए 5.8 अरब डॉलर (42 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) के जुर्माने को वापस लेने की गुहार लगाई है। उसकी दलील है कि जुर्माने का भुगतान करने से महामारी से निपटने में दिक्कतों का सामना […]