img-fluid

दो महीने में की 650 करोड़ की कमाई

June 09, 2021

  • संकट के दौर में अरबपति हुआ पश्चिम मध्य रेलवे

भोपाल। लॉकडाउन (Lockdown) के दूसरे चरण में जब सभी की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था ऐसे समय में रेलवे (Railway) ने इस कदर रफ्तार पकड़ी की दो ही महीनों में 650 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली। सुनने में अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह कीर्तिमान पश्चिम मध्य रेल जोन (West Central Railway Zone) की बिजनेस यूनिट (Business unit) ने कर दिखाया है। अप्रैल और मई महीने में ही 6 अरब से ज्यादा की कमाई कर रेलवे ने प्लेसेंट सरप्राइज (Pleasant Surprise) सबको दिया है।
जब रेलवे (Railway) की अधिकांश ट्रेनें बंद हो गईं तो आखिर कैसे रेलवे (Railway) सिर्फ दो ही महीनों में अरबपति हो गया। यह बात वाकई गौर करने वाली है। रेलवे ने ये अरबों की ये कमाई यात्री परिवहन सुविधा से नहीं बल्कि माल ढुलाई से की। उसके बिजनेस सेक्शन (Business Section) की मेहनत इसमें रही।

2 महीनों में 650 करोड़ से ज्यादा कमाइ
पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने बताया कि अप्रैल 2021 में पश्चिम मध्य रेलवे ने 3.79 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की। जबकि मई महीने में यही आंकड़ा बढ़कर 3.84 मीट्रिक टन था। कुल मिलाकर 2 महीनों में 7.63 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की गई जो पिछले साल के मुकाबले दोगुनी है। पश्चिम मध्य रेल को इन 2 महीनों में 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। जबकि पिछले साल कमाई का यही आंकड़ा 360 करोड़ था।

स्पीड से बनी बात
रेलवे की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट ने अपनी स्थापना के साथ ही रोज नए कीर्तिमान रचे हैं। यही वजह है कि जब यात्री ट्रेनें बंद थीं ऐसे समय में भी रेलवे ने माल ढुलाई करके कमाई का नया रिकॉर्ड बना डाला। एक और खास बात यह है कि रेलवे की मालवाहक ट्रेनों की स्पीड अब दोगुनी हो गई है। इस वजह से मैन्युफैक्चरर सहित सप्लायर और अन्य लोग अब रेलवे परिवहन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

Share:

  • WTC फाइनल में आर अश्विन हासिल कर सकते हैं एक खास मुकाम, टॉप पर होगा नाम

    Wed Jun 9 , 2021
      नई दिल्ली।भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह खिताबी मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है. फाइनल में टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक खास मुकाम हासिल कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved