
– प्रदेश को फिर कोरोना ने डराया
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 68, मुरैना में 36 मिले हैं, वहीं नीमच में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में 343 केस मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15627 हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 3237 हो गई है। प्रदेश में अब तक 622 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर में आज बाजार खुलने के चंद घंटे पहले ही देर रात 68 मरीजों के मिलने से हडक़ंप मच गया। यहां मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते 4 दिन से बाजार बंद रखे गए थे।
22752 मरीज मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 7 लाख 42 हजार 417 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लाख 56 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 22,752 मरीज मिले हैं और 482 मौतें हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved