इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वन विभाग का टिंबर मार्केट में छापा

शाजापुर और आगर मालवा से बगैर टीपी की आई 7 गाड़ियां पकड़ी

इंदौर। वन विभाग की टीम ने टिंबर मार्केट में सुबह-सुबह छापामार कार्यवाही की। इस दौरान 7 गाड़ियां बगैर टीपी की पकड़ी गई। जांच पड़ताल में पता चला कि यहां के कुछ व्यापारियों ने शाजापुर और आगर मालवा सहित आसपास के इलाकों से बबूल व नीम भरी गाड़ियां मंगाई थी।व्यापारियों ने वन विभाग से बचने के लिए सुबह सुबह ही गाड़ियां मंगा ली, लेकिन पोल खोल जाने पर विभाग ने छापामार कार्यवाही कर पकड़ लिया। रेंजर सुरेश बडोले ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद पता चल पाएगा कि कौन-कौन से व्यापारियों ने गाड़ियां मंगाई हैं। जिन्होंने गड़बड़ी की है, उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है।

Share:

Next Post

आम आदमी को राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमीं

Wed Jul 8 , 2020
नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने आज ग्राहकों को राहत भरी खबर दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. कल पेट्रोल के दाम स्थिर थे, लेकिन डीजल 25 पैसे महंगा हो गया था. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति […]