img-fluid

छिंदवाड़ा में 7 आयुर्वेदिक दवाओं पर बैन, 5 महीने की बच्ची की मौत के बाद हुई कार्रवाई

November 19, 2025

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में एक बार फिर दवाओं की गुणवत्ता (Quality of Medicines) पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. बिछुआ इलाके में 5 महीने की मासूम बच्ची (Innocent Girl) की संदिग्ध मौत के मामले में जांच के बाद 7 आयुर्वेदिक दवाएं अमानक पाई गई हैं. इसके बाद जिला आयुष विभाग (AYUSH Department) ने इन सभी दवाओं की बिक्री और खरीदी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

30 अक्टूबर को बिछुआ कस्बे में संदीप मिनोट की 5 महीने की बच्ची सर्दी-खांसी से पीड़ित थी. इलाज के लिए वे कुरोठे मेडिकल स्टोर पहुंचे, जहां से उन्होंने कासामृत सिरप और 16 पुडि़या दवाई खरीदीं. परिजनों के मुताबिक, दवाई देने के कुछ समय बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले की शिकायत आयुष विभाग में की.


  • शिकायत के बाद आयुष विभाग ने मौके से दवाओं के सैंपल लेकर ग्वालियर की लैब में भेजे. रिपोर्ट आने पर पता चला कि कासामृत सिरप, गिलोय सत्व, कामदुधा रस, प्रवाल पिष्टी, मुक्ता शक्ति भस्म, लक्ष्मी विलास रस, कफ कुठार रस ये सातों दवाएं मानकों पर खरा नहीं उतरतीं.

    रिपोर्ट आते ही जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला यावतकर ने कार्रवाई करते हुए इन सभी दवाओं की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध कर दिया है. विभाग ने मेडिकल स्टोर और सप्लायर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं कि जब तक जांच पूरी न हो, इन दवाओं को न स्टॉक करें और न ही बेचें.

    छिंदवाड़ा में इससे पहले कोल्ड्रिफ सिरप से हुई 24 बच्चों की मौत ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी थी. उसके बाद यह नया मामला सामने आने से जिले में दवाओं की गुणवत्ता पर फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

    घटना के बाद बिछुआ और आसपास के गांवों में लोग डर में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब छोटे बच्चों के लिए दी जाने वाली दवाएं ही सुरक्षित नहीं हैं, तो भरोसा कैसे करें? परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक और दवा सप्लायर पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

    Share:

  • सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायतों का अंबार, अब रोकी गई कर्मचारियों की सैलरी

    Wed Nov 19 , 2025
    धार: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) के जनजाति कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) में 181 पर मिलने वाली शिकायतों (Complaints) का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था. शिकायतों के समय पर निराकरण न होने से विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे. इसी स्थिति को देखते हुए सहायक आयुक्त ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved