img-fluid

गंगा नदी में मिला 7 किलो का तैरता पत्थर, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़, एक्‍सपर्ट ने बताया राज

June 26, 2022

हुगली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली जिले के श्रीरामपुर के गंगा घाट पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शी अनिकेत झा (Eyewitness Aniket Jha) और मनोज सिंह ने दावा किया है कि दो पत्थरों पर जय श्रीराम लिखा था. जब हाथ में उठाकर देखा तो इन दोनों पत्थरों का अनुमानित वजन 6 किलो से 7 किलो लग रहा था. काले रंग के ये पत्थर नदी में तैरते दिखे. इन्हें देखने के लिए श्रीरामपुर (Shrirampur) के गंगा घाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद लोगों ने इस पत्थर को गंगा में बहा दिया.

स्थानीय निवासी अन्नपूर्णा दास ने कहा कि उन्होंने रामायण काल में भगवान श्रीराम(Lord Shri Ram) द्वारा पत्थरों से सेतु निर्माण के बारे में सुना था, लेकिन आज उन्होंने वास्तव में ऐसा पत्थर देखा, जो जल में उतराता हुआ दिखा. इस बारे में वैज्ञानिक तथ्य देते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) विज्ञान मंच के वरिष्ठ सदस्य चंदन देबनाथ ने बताया कि यदि पत्थर का घनत्व पानी के घनत्व से ज्यादा होगा तो पत्थर पानी में तैरता दिखेगा.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा यदि किसी पूजा पाठ के दौरान किट्टी रूप से थर्माकोल पर काली सीमेंट का लेप लगाकर अगर ऐसे ऑब्जेक्ट को नदी में प्रवाहित कर दिया होगा तो उस ऑब्जेक्ट के अंदर के हिस्से खोखले होने के कारण वह पानी में अवश्य तैरेगा. चंदन देवनाथ ने कहा कि तथाकथित पत्थर को बिना देखे और बिना उसका परीक्षण किए पानी में तैरने के तथ्य के बारे में सटीक रूप से नहीं कुछ कह सकते.

Share:

  • सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन, पाक में बंद भाई को भारत लाने के लिए छेड़ा था आंदोलन

    Sun Jun 26 , 2022
    चंडीगढ़। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया. 60 साल की दलबीर कौर की निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है. बता दें कि पंजाब (Punjab) के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved