img-fluid

MP में दीपावली पर 7 हत्याएं, अलीराजपुर में 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, होशंगाबाद में ट्रिपल मर्डर

November 05, 2021

भोपाल। एक तरफ जहां पूरा देश दिवाली का उत्सव हर्षोंउल्लास (Diwali Celebration) के साथ मना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एमपी (MP) के दो जिलों में अलग-अलग मामले में दिवाली की शाम 7 मर्डर से सनसनी फैल गई. दरअसल अलीराजपुर (Alirajpur) में हुए खूनी संघर्ष में 4 लोगों की हत्या हो गई. तो वहीं, होशंगाबाद जिले (Hoshangabad District) में पति, पत्नी और 12 साल के बेटे को मार डाला गया।


अलीराजपुर में खूनी संघर्ष
हत्या की पहली घटना अलीराजपुर जिले के चांदपुर थाने के बोकडिया गांव की है. यहां शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का-लड़की के प्रेम संबंध के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोगों की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में परंपरागत हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह बोकडिया पहुंच गए हैं।

होशंगाबाद में हुआ ट्रिपल मर्डर
दूसरी हत्या की घटना होशंगाबाद के सिवनी मालवा से है. यहां पति, पत्नी और बच्चे की बेरहमी से दिवाली के दिन हत्या कर दी गई. घटना के बाद SP गुरकरन सिंह, SDOP, TI जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए. FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. हत्या में दंपती और बच्चे के शव गला कटे मिले हैं. वहीं घर को सील कर दिया गया है।

Share:

  • पाकिस्तान में महंगाई ने निकाला आम आदमी का दम, लोग हुए परेशान

    Fri Nov 5 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई (Inflation) ने आम आदमी (Common Man) का दम ही निकाल दिया है। गरीब इंसान के लिए दो वक्‍त की यहां रोटी जुगाड़ करना मुश्‍किल होता जा रहा है। देश के कई हिस्सों में रोजमर्रा की वस्‍तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। कराची (Karachi) में आवश्यक वस्तु की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved