img-fluid

नवम्बर से 70 फीसदी बसें चलेंगी, ऑपरेटर्स ने दिया भरोसा

October 31, 2020

भोपाल। बसों का सफर करने वाले यात्रियों को अगले माह राहत मिल सकती है। क्योंकि अगले माह बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। यह सामान्य दिनों में संचालित होने वाली बसों के मुकाबले 50 से 70 प्रतिशत तक हो सकती है। यह आश्वासन बस ऑपरेटर्स ने दिया है। ऑपरेटर्स ने भरोसा दिलाया है कि नवंबर में बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश सरकार ने बसों के संचालन की अनुमति दे दी थी। यह अनुमति अगस्त माह में दी गई। लेकिन प्रदेश में बसों का संचालन एक सितंबर से शुरू किया गया। पहले चरण में महज कुछ सैकड़ा बसें सड़कों पर उतारी गई, जो यात्रियों की संख्या के अनुपात में बेहद कम थी। यात्रियों की संख्या बढ़ी, तो अक्टूबर माह में बसों की संख्या बढ़ाई गई। लेकिन फिर भी कई ऐसे रूट थे, जहां बसें नहीं थीं। रोजाना सैकड़ों यात्री आईएसबीटी पहुंच रहे थे, लेकिन बसें न होने के कारण उन्हें दूसरे साधनों से अपने गंतव्य को रवाना होना पड़ रहा था। वहीं कुछ बस कंडक्टर्स द्वारा अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत भी आरटीओ के पास पहुंची थी।

Share:

  • भारत को मिली तवज्जो, इमरान खान हुए नाराज

    Sat Oct 31 , 2020
    नई दिल्ली। पाकिस्तान कभी अमेरिका का लाडला हुआ करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। वैश्विक व्यवस्था में चीन एक ताकतवर देश बनकर उभरा है, दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका पहले के मुकाबले थोड़ा कमजोर हुआ है। कई विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि बदले वैश्विक हालात में अमेरिका के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved