बड़ी खबर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत – 1 गंभीर घायल


दूदू (जयपुर) । जयपुर-अजमेर हाईवे पर (On Jaipur-Ajmer Highway) गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में (In A Painful Accident) आठ लोगों की मौत हो गई (8 People Died) और एक गंभीर घायल हो गया (1 Seriously Injured) । जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक टैंकर का टायर फटने से अनियंत्रित होकर अल्टो कार पर पलट गया। हादसे में कार बुरी तरह से पिचक गई। कार सवार लोग अजमेर दरगाह जियारत करने जा रहे थे।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा दूदू के रामनगर इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार सभी मृतक फागी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि टैंकर का टायर फट गया। इससे वह अनियांत्रित होकर डिवाइड तोड़ते हुए अल्टो पर पलट गया। इसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस दर्दनाक हादसे में फागी के जुम्मा मस्जिद के पास के रहने वाले हनीफ के परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में हनीफ की पत्नी हसीना (50), बेटा ईसराइल (30) और मुराद (13), बहू फरजाना (27) पत्नी ईसराइल, पोती रोहीना (8), पोता सेरान (3), दामाद शकील और रिश्ते में रहने वाला सोनू (14) शामिल है। वहीं ईसराइल के बेटे अरमान की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share:

Next Post

अखिलेश यादव ने बताया कहा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Thu May 4 , 2023
कन्नौज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस (press conference) के दौरान कहा कि वे कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही अखिलेश ने कहा कि वो बीजेपी उम्मीदवार (BJP candidate) को करीब 3 लाख वोटों से […]