img-fluid

शेख हसीना के बैंक लॉकर से निकला 850 तोला सोना, सरकारी खजाने में जमा ना करने के आरोप

November 27, 2025

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बैंक लॉकर से करीब 850 तोला सोना बरामद होने की खबर सामने आई है। देश के एंटी-करप्शन अधिकारियों ने बुधवार को बताया है कि शेख हसीना के बैंक लॉकर से लगभग 10 किलो सोना बरामद किया गया है। इस सोने की कीमत करीब 1.3 मिलियन डॉलर यानी 11 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

बांग्लादेश के नेशनल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के सेंट्रल इंटेलिजेंस सेल (CIC) के अधिकारियों ने बताया है कि सितंबर में जब्त किए गए शेख हसीना के लॉकर खोलने के बाद यह जानकारी सामने आई है। CIC के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एएफपी को बताया, “कोर्ट के आदेश के बाद हमने लॉकर खोला तो हमें वहां लगभग 10 किलो सोना मिला।”



जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए सामनों में सोने के सिक्के, बार और गहने शामिल थे। जांच अधिकारियों ने बताया कि हसीना ने पद पर रहते हुए मिले कुछ तोहफों को सरकारी खजाने में जमा नहीं किया। बांग्लादेशी कानून के मुताबिक सरकारी तोहफों को ‘तोशाखाने’ यानी खजाने में रखना जरूरी है।

बता दें कि बांग्लादेशी एजेंसियां शेख हसीना पर लगे टैक्स चोरी के आरोपों की भी जांच कर रही हैं और इस बात की जांच भी की जा रही है कि हसीना ने अपनी टैक्स फाइलिंग में बरामद सोने के बारे में बताया था या नहीं। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने बीते साल बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर हसीना को मौत की सजा सुनाई है। हसीना ने पिछले साल हुए प्रदर्शनों के बाद भारत में शरण ली है।

Share:

  • सेकंड हैंड हेलिकाप्टर से उज्जैन-ओंकारेश्वर की यात्रा, घाटे की उड़ान

    Thu Nov 27 , 2025
    एक लाख रुपए घंटे का खर्च… विमान पूरी तरह पैक हो तब भी इतनी राशि की कमाई मुश्किल इंदौर। इंदौर (Indore) से उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर (helicopter) और ओंकारेश्वर (Omkareshwar)  ‘ज्योतिर्लिंग दर्शन’ के लिए शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा से जुड़ी कुछ खास और तकनीकी बातें सामने आई हैं। दरअसल, हमारे शहर से उड़ान भरने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved