img-fluid

अमेरिका में 90 फीसदी भेड़ियों को मारने का आदेश

April 29, 2021

बोइसे (इडाहो)। अमेरिकी राज्य (American State) इडाहो(Idaho) की विधायिका ने उस विधेयक (Bill )को मंजूरी दे दी है, जिसमें राज्य में भेड़ियों (Wolves) की 90 प्रतिशत आबादी को मारने(Kill) के लिए निजी ठेका देने का प्रावधान किया गया है. क्योंकि ये भेड़िये (Wolves) पालतू जानवरों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं.



कृषि उद्योग के समर्थन वाले इस विधेयक को विधायकों ने 11 के मुकाबले 58 मतों से मंजूरी दी और इसे मंगलवार को हस्ताक्षर के लिए रिपब्लिकन गर्वनर ब्राड लिटिल को भेजा गया. मवेशियों, भेड़ों और अन्य जंगली जानवरों पर हमले के मद्देनजर राज्य विधायिका ने कानून में बदलाव कर भेड़ियों की आबादी 1,500 से घटाकर 150 करने का फैसला किया है.
वहीं पर्यावरण समूहों ने विधेयक पर नाराजगी जाहिर करते हुए गवर्नर से इसे अस्वीकार करने की मांग की है. वेस्टर्न वॉटरशेट प्रोजेक्ट एवं अन्य समूहों ने कहा, ‘भेड़ियों को मारने के लिए लाए गए विधेयक से लाखों डॉलर बर्बाद होंगे और इससे अंतत: यह प्रजाति खतरे वाली प्रजातियों में शामिल हो जाएगी.’

Share:

  • मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान का कोरोना से निधन

    Thu Apr 29 , 2021
    भोपाल। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस पार्टी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शोक व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले उनकी कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved