
भोपाल। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल भोपाल द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में भोपाल में निवासरत समाज की समस्त मातृशक्तियों हेतु ऑनलाइन भजन व अन्य कार्यक्रमों का गूगल मीट के माध्यम से आयोजन किया गया। महिला मंडल अध्यक्ष भारती तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी गाइडलाइंस को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन भजन प्रस्तुति के साथ ही मातृशक्तियों के लिए ऑनलाइन पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा के साथ मातृ शक्तियों द्वारा घरों में विराजे इको फ्रेंडली गणपति जी के साथ फोटो लेकर ऑनलाइन भेजे गए। जिन्हें ऑनलाइन भजन संगीत कार्यक्रम में भोपाल की समस्त मातृशक्ति व निर्णायकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम का आभार गुंजन उपाध्याय द्वारा किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved