
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिया गया. हैकर्स ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग रखी. हालांकि कुछ ही देर में ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए. प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट पर हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी से जुड़े ट्वीट किए. टि्वटर अकाउंट पर एक मैसेज में लिखा गया, “मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम मोदी रिलीफ फंड में डोनेट करें.”
इसके कुछ देर बाद ही हैकर्स ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, “यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक कर लिया है. हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है. हालांकि अब ये बोगस ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं.”

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के जिसे ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. बीते 30 अगस्त को ऑनलाइन इंटेलिजेंस कंपनी-साइबल ने कहा कि एक साइबर अपराध समूह ने पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस में अप्रतिबंधित पहुंच प्राप्त कर ली और इसके बाद फिरौती की मांग की. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इन दावों से इनकार कर दिया. साइबल ने कहा कि साइबरक्राइम समूह उर्फ ‘जॉन विक’ पेटीएम मॉल एप्लीकेशन/वेबसाइट पर बैकडॉर/एडमाइनर अपलोड करने में सक्षम हो गया.
पेटीएम मॉल प्रवक्ता ने कहा कि यह दावे ‘पूरी तरह से गलत’ हैं. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि सभी यूजर्स और कंपनी का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है. हमने इसे देखा और संभावित हैक और डाटा में सेंधमारी के दावे पर जांच की और यह पूरी तरह से फर्जी निकला.”
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई महीने में अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स समेत दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे. इनमें कुछ नामचीन राजनेता भी शामिल थे. ये हैकिंग बिटकॉइन स्कैम है. दरअसल, हैक करने के बाद इन अकाउंट्स से जो पोस्ट किए गए हैं उनमें बिटकॉइन में दान मांगा गया. वहीं, इनमें अमेरिका के मशहूर रैपर कानये वेस्ट, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन समेत दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल उबर और एपल के अकाउंट भी हैक हुए हैैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved