
इंदौर। पुलिस ने एक ऐसे स्थायी वारंटी को पकड़ा है, जिसकी 14 साल से तलाश थी। वह लोगों को चेक तो ऐसे बांटता था, जैसे उसके घर की बैंक हो। एसपी पश्चिम महेश जैन ने बताया कि करीब 14 साल से पुलिस को चकमा देकर ठिकाने बदल-बदलकर रह रहे जालसाज महेश पिता मांगीलाल सोमानी निवासी सराफा क्षेत्र के बारे में जानकारी लगी कि वह फिलहाल रतलाम में रह रहा है। इस पर पुलिस ने उसे पकडक़र न्यायालय में पेश किया। सोमानी पर ज्यादातर चेक बाउंस के मामले थे। वह लोगों से रुपए लेकर चेक थमाता था। उसके ज्यादातर चेक बाउंस होते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved