
भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित बागमुगलिया कंजर बस्ती में पीएचई के रिटायर्डकर्मी ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उनकी बहू जब उन्हें चाय देने पहुंची तो उन्होंने शव फं दे पर देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसआई सूर्यनाथ यादव ने बताया कि गंगाराम राठौरिया (65) 327 कंजर बस्ती बागमुगलिया में रहते थे। वे अपनी पत्नी को बीस साल पूर्व ही छोड़ चुके हैं। उनकी झुग्गी के बगल में बेटा संदीप राठौरिया पत्नी और बच्ची के साथ रहता है। शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे तक गंगाराम को घर के बाहर घूमते देखा गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी झुग्गी का दरवाजा बंद कर लिया। करीब पौने दस बजे उनकी बहू चाय लेकर उनके घर पहुंची थी। काफ ी देर तक आवाज देने के बाद भी जब झुग्गी का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसी ने टीन शेड हटाकर देखा तो पता चला कि गंगाराम ने फ ांसी लगा ली है। पुलिस ने बताया कि परिजन के बयान में यह बात सामने आई है कि वे शराब पीते थे और सबसे अलग ही रहना पसंद करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved