भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दुकान पर कब्जे को लेकर मालिक और किराएदार में जोरदार भिड़ंत

  • किराएदार की धुनाई, दुकान का सामान फेंका और अपना ताला डाल दिया

भोपाल। जेके रोड स्थित कमर्शियल टॉवर की एक दुकान के किराए व कब्जे को लेकर किराएदार व मकान मालिक में झगड़ा हो गया। इस दौरान मकान मालिक ने पूरे परिवार के साथ मिलकर किराएदार पर हमला कर दिया। मकान मालिक ने सामान फेंक कर दुकान पर कब्जा भी कर लिया। पिपलानी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिपलानी थाना प्रभारी चेन सिंह रघुवंशी ने बताया कि जेके रोड स्थित कमर्शियल का पलेक्स डीके टॉवर में अमर सिंह चौहान की दुकान है। यह दुकान उन्होंने यह दुकान श्रीकान्त मलाशी को किराए पर दे रखी है। श्रीकान्त इस दुकान से लेक्स का कारोबार करता है। लॉकाडाउन के कारण दुकान बंद रही जिसके कारण श्रीकान्त मलाशी और अमर सिंह के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ। बातचीत के बाद दोनों के बीच सेटलमेंट हो गया। श्रीकान्त पिछले दो महीनों से भी किराया नहीं दे रहा था। इसके कारण दोनों के बीच विवाद हो रहा था। कल अमर सिंह अपने परिवार के साथ दुकान पर पहुंचा तथा उसने फिर से किराया मांगा। श्रीकान्त ने किराए देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर उनमें झगड़ा होने लगा। झगड़ा बढऩे पर अमर सिंह, उसकी पत्नी, बेटा तथा दो अन्य ने श्रीकान्त मलाशी के साथ मारपीट कर दी तथा दुकान का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद अमर सिंह ने दुकान पर कब्जा भी कर दिया। श्रीकान्त मलाशी ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमण के दौरान दो युवकों की सांस में तकलीफ के बाद संदिग्ध मौत

Sun Sep 20 , 2020
मृत्यु पूर्व दोनों की कोरोना रिपोर्ट आई थी निगेटिव भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौरान शनिवार को दो अलग-अलग अस्पतालों में दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दोनों युवकों को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि दोनों युवकों की मौत से […]