img-fluid

मप्र में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 15 हजार 361

September 25, 2020

भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2304 नये मामले सामने आए हैं, जबकि रिकार्ड 45 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 15 हजार 361 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 2122 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। प्रदेश में एक दिन में 45 लोगों की मौत पहली बार हुई हैं। इससे पहले यह आंकड़ा 42 था।

बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को प्रदेशभर में 19,287 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2304 पॉजिटिव और 16,983 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 116 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,13,057 से बढ़कर 1,15,361 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 21,248, भोपाल 15,910, ग्वालियर, 9818, जबलपुर 8568, खरगौन 3053, उज्जैन 2779, मुरैना 2500, सागर 2170, शिवपुरी 1982, नरसिंहपुर 2063, धार 2018, नीमच 1902, रतलाम 1846, बड़वानी 1731, बैतूल 1638, विदिशा 1564, रीवा 1557, शहडोल 1724, दमोह 1460, मंदसौर 1466, खंडवा 1419, सीहोर 1405 होशंगाबाद 1337, सतना 1327, राजगढ़ 1211, झाबुआ 1244, देवास 1240, दतिया 1160, रायसेन 1143, छतरपुर 1148, कटनी 1071, छिंदवाड़ा 1128, अलीराजपुर 927, अनूपपुर 964, भिण्ड 891, शाजापुर 819, श्योपुर 781, बालाघाट 878, हरदा 774, टीकमगढ़ 748, बुरहानपुर 689, सिवनी 788, सिंगरौली 690, गुना 692, सीधी 695, पन्ना 591, मंडला 581, अशोकनगर, 429, डिंडौरी 428, उमरिया 464, आगरमालवा 373 और निवाड़ी 319 मरीज शामिल हैं।

राज्य में गुरुवार को कोरोना से 45 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के आठ, ग्वालियर के पांच, भोपाल, जबलपुर, मुरैना, नीमच, शहडोल, दमोह, खंडवा, राजगढ़, टीकमगढ़ के दो-दो तथा खरगौन, उज्जैन, सागर, धार, रतलाम, बड़वानी, रीवा, सीहोर, होशंगाबाद, सतना, देवास, कटनी, शाजापुर और हरदा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2077 से बढ़कर 2122 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 524, भोपाल 368, उज्जैन 90, बुरहानपुर 25, खंडवा 31, जबलपुर 134, खरगौन 39, ग्वालियर 112, धार 28, मंदसौर 14, नीमच 31, सागर 92, देवास 20, रायसेन 25, होशंगाबाद 25, सतना 26, आगरमालवा 07, झाबुआ 11, अशोकनगर 13, शाजापुर 11, दतिया 15, छिंदवाड़ा 16, सीहोर 28, उमरिया 07, रतलाम 37, बड़वानी 20, मुरैना 22, राजगढ़ 21, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 21, रीवा 25, गुना 12, हरदा 15, कटनी 15, सीधी 03, शिवपुरी 20, अलीराजपुर 12, भिंड 07, बैतूल 39, नरसिंहपुर 12, सिवनी 08, सिंगरौली 14, छतरपुर 25, विदिशा 31, दमोह 30, बालाघाट 04, अनूपपुर 07, शहडोल 17, निवाड़ी 01,मंडला 06 और पन्ना के दो व्यक्ति शामिल हैं।
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 90,495 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 22,744 हैं।

Share:

  • मिनरल्स करते हैं शरीर में ​एसिड बैलेंस

    Fri Sep 25 , 2020
    भागदौड़ भरी जिंदगी में विटामिन युक्त चीजें खाने के शौकीन तो बहुत है, हो भी क्यों न विटामिन है ही ताकत का प्रतीक। ए, डी, सी, बी-12, के- हमारे शरीर को ये सब विटामिन चाहिए। मगर इनके साथ ही एक और महत्वपूर्ण तत्व है, जिस पर हम उतना गौर नहीं करते, जितना करना चाहिए। मगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved