img-fluid

आज फिर मन की बात करेंगे पीएम, कोरोना और किसान बिल पर हो सकता है फोकस

September 27, 2020


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें। यह ‘मन की बात-2.0’ का 16वां भाग है। कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में कोरोना को लेकर बने हालात पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों से पास हुए किसान बिल पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रख सकते हैं। इन विधेयकों को लेकर देशभर के किसानों में गुस्सा है। खासकर हरियाणा और पंजाब में किसान इससे खासे नाराज दिख रहे हैं। इसे लेकर दोनों राज्यों में जोरदार आंदोलन भी चल रहा है। इसीलिए इन विधेयकों पर प्रधानमंत्री स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

पिछली बार का मन का बात कार्यक्रम 30 अगस्त को किया को किया गया था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ने कृषि उत्सव, पोषण, देसी कुत्तों की गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार रखे लेकिन यह मुख्यत: खिलौने, मोबाइल गेम्स, एप आदि पर केंद्रित था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अब सभी के लिये लोकल खिलौनों के लिये वोकल होने का समय है। आइए, हम अपने युवाओं के लिये कुछ नए प्रकार के, अच्छी गुणवत्ता वाले खिलौने बनाते हैं। खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी में बचपन खिले भी, खिलखिलाए भी। हम ऐसे खिलौने बनाएं, जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों।

वहीं कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सजग किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोरोना तभी हारेगा जब आप सुरक्षित रहेंगे, ‘दो गज की दूरी मास्क जरूरी’ का पालन करना है जरूरी।

Share:

  • पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन

    Sun Sep 27 , 2020
    नई दिल्‍ली। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक जसवंत सिंह का निधन हो गया है। वह 82 साल के थे और पिछले छह साल से कोमा में थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली सरकार में उन्‍होंने 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved