img-fluid

दिल्ली पर करना चाहते थे आंतकी हमला, चार कश्मीरी युवक गिरफ्तार

October 04, 2020


नई दिल्‍ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेलने चार कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 120 राउंड का गोला-बारूद और चार अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई है. पुलिस का दावा है कि ये कुछ दिन पहले ही दिल्ली आए थे और आतंकी हमला करने की फिराक में थे. इस तरह से एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवकों में मारे गए आतंकी बुरहान कोका का छोटा भाई इश्फाक माजिद कोका भी शामिल है. बुरहान कोका जम्मू-कश्मीर में अल कायदा के एक ऑफशूट अंसार गजावत-उल-हिंद का पूर्व प्रमुख था.बाकी तीन युवकों की पहचान अल्ताफ अहमद डार, मुश्ताक अहमद गनी और आकिब सफी के रूप में हुई है.

अल्ताफ कपड़े की एक दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करता है. इश्फाक जम्मू से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, मुश्ताख श्रीनगर में एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता है. 2 अक्टूबर को स्पेशल सेल को यह सूचना मिली थी कि कश्मीरी युवकों का एक ग्रुप दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ है. इनके पास भारी मात्रा में गोला-बारुद है. ये सभी आईटीओ और दरियागंज के आसपास के इलाकों का चक्कर लगाने वाले हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये सभी 27 सितंबर को दिल्ली आए थे और पहाड़गंज में रुके हुए थे.

स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा ने कहा, “सूचना मिलने के तुरंत बाद ही आईटीओ के आसपास ट्रैप बिछा दिया गया. टीम ने काफी सावधानीपूर्वक काम किया और सभी आरोपियों को रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान कुछ दूरी तक उनका पीछा करना पड़ा और हाथापाई भी हुई.” कोका के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद कथित तौर पर एजीएच के कैडर्स ने उसके छोटे भाई इश्फाक से संपर्क साधा और उससे अपने आउटफीट के लिए काम करने की बात कही. इश्फाक ने बाद में अपने साथ तीन अन्य युवाओं को जोड़ा. इसके बाद आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए ये सभी हथियार और गोला-बारुद के साथ दिल्ली आए.

Share:

  • ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या बढ़कर 145987 हुई

    Sun Oct 4 , 2020
    ब्रासीलिया । ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 599 मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 145987 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 26310 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4906833 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved