विदेश

ब्राजील में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या बढ़कर 145987 हुई

ब्रासीलिया । ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 599 मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 145987 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 26310 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4906833 हो गयी है।

बतादें कि ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना से सर्वाधिक मौतें हुई है जबकि संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका और भारत के बाद तीसरा देश है। ब्राजील के साओ पाओलो राज्य में कोरोना का अत्याधिक प्रभाव है जहां 1003429 मामले सामने आए हैं जबकि 36136 लोगों की मौत हुई है।

उधर, इजरायल में कोरोना वायरस के रविवार को 5523 नए मामले सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 49 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1682 हो गया है जबकि गंभीर अवस्था में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 840 हो गयी है।

देश में फिलहाल 1568 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच 6129 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों का आंकड़ा 191251 हो गया है। देश में फिलहाल 71509 सक्रिय मामले हैं।

Share:

Next Post

भारत में कोरोना वैक्सीन कब आएगी, किसे लगेगा पहला टीका, जानिए

Sun Oct 4 , 2020
नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया को वैक्‍सीन का ही सहारा है। कोविड के 150 से भी ज्‍यादा टीकों पर दुनियाभर में रिसर्च और ट्रायल हो रहे हैं। अभी तक किसी भी वैक्‍सीन को ग्‍लोबल यूज के लिए अप्रूव नहीं किया गया है। केवल रूस ने एक वैक्‍सीन Sputnik V को अगस्‍त […]