img-fluid

आईओए के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल हुए कोरोना से संक्रमित

November 03, 2020

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मित्तल ने खुद मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

मित्तल ने ट्वीट किया,”दोस्तों, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें, जो बीते कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए हैं।”

मित्तल ने कहा कि उनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेटेड हैं और उनकी सलाह के अनुसार ही अपना ईलाज करा रहे हैं।

भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष मित्तल सोमवार को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) के खेल पत्रकारों से मिलने वाले थे लेकिन तबीयत खराब होने का कारण बताकर उन्होंने यह मीटिंग टाल दी। बाद में मित्तल ने कहा कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम तक आएगी और तब जाकर वह अपनी यथास्थिति के बारे में बताएंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • संकट के समय ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है भारत : मोदी

    Tue Nov 3 , 2020
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकवादी हमले को दुखद करार देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत इस संकट के समय में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। वियना में सोमवार रात घातक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने यहूदी धर्मस्थल सहित 06 स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें कम से कम 07 लोगों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved