बड़ी खबर

संकट के समय ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है भारत : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकवादी हमले को दुखद करार देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत इस संकट के समय में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। वियना में सोमवार रात घातक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने यहूदी धर्मस्थल सहित 06 स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें कम से कम 07 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “वियना में नृशंस आतंकी हमलों के समाचार से गहरा सदमा लगा और दुःख हुआ। भारत इस संकट के समय में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरी संवेदना पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं”।

Share:

Next Post

चीन ने नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर किया कब्जा, बना रहा सैन्य ठिकाना

Tue Nov 3 , 2020
काठमांडू। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद ड्रैगन ने नेपाल की 150 हेक्‍टेयर जमीन पर कब्‍जा कर लिया है। चीन ने पांच मोर्चों पर इस साल मई महीने में नेपाल की जमीन पर कब्‍जा करना शुरू किया। नेपाल के नेताओं ने बताया कि नेपाली जमीन पर […]