
मुम्बई। ट्रेंट लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक सहित 12 भारतीय कंपनियों को ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बॉश और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियां नयी सूची से बाहर हो जाएंगी।
इस घोषणा के बाद ‘एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक में शामिल होने वाली कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है।
एमएससीआई इंडिया’ सूचकांक में जगह बनाने वाली कंपनियों में एसीसी, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अपोलो हॉस्पिटल्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, आईपीसीए लेबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोटेक, एमआरएफ, मुथूट फाइनेंस, पीआई इंडस्ट्रीज, ट्रेंट लिमिटेड और यस बैंक शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved