img-fluid

श्मशान घाट हादसा : ठेकेदार अजय त्यागी की 2015 से 2020 तक फर्मों की खंगाली जाएगी कुंडली

January 08, 2021


लखनऊ । यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) के मुरादनगर (Muradnagar) में गुए श्मशान घाट हादसे (Cremation ghat accident) के बाद नगर निगम क्षेत्र में ठेकेदार अजय त्यागी (Contractor Ajay Tyagi) की फर्मों से कराए गए निर्माण कार्य भी संदेह के घेरे में आ गए हैं। नगर निगम अब इसकी फर्म से पांच साल में कराए गए सभी निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट कराएगा। इन फर्मों की 2015 से 2020 तक (investigated from 2015 to 2020) की कुंडली को खंगाली जाएगी।

नगर निगम में अजय त्यागी की फर्म को करीब 20 से 25 करोड़ के विकास कार्य मिलते थे। मौजूदा समय में अजय की फर्मों द्वारा नौ निर्माण कार्य निगम बोर्ड के फंड से, एक 14वें वित्त आयोग के फंड से, तीन अवस्थापना निधि के फंड से और दो-तीन कार्य रोड कटिंग व अन्य फंड से कराए जा रहे हैं। इन कार्यों पर तो नगर निगम ने जांच बैठा दी है।

साथ ही पूर्व में कराए गए कार्यों की जांच भी कराई जाएगी। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने पांचों जोन के अवर अभियंताओं से अजय की फर्म से कराए गए निर्माण कार्यों की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने पर इन कार्यो का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा। किसी अन्य विभाग के इंजीनियरों से इनकी जांच होगी।
जल निगम के सभी प्रोजेक्ट की भी होगी जांच

मुरादनगर हादसे के बाद डीएम अजय शंकर पांडेय ने जल निगम के सभी चालू प्रोजेक्ट की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है। इनमें सीवर, नाले, एसटीपी, नलकूप बनाए जाने के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। नंदग्राम में सीवर लाइन डालने समेत जल निगम के कई प्रोजेक्ट भी पूर्व में विवादों में आ चुके हैं।

जल निगम की ओर से डाली जा रही सीवर लाइन के मैनहोल में गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन अब कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता है। जल निगम के चीफ इंजीनियर सर्वेश कुमार ने बताया कि सभी यूनिटों के इंचार्ज अधिशासी अभियंताओं और महाप्रबंधक को जांच कराकर जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जल्द ही रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी जाएगी।

Share:

  • बस ड्राइवर का बेटा, जो बन गया सबसे महंगा कन्नड़ सुपरस्टार

    Fri Jan 8 , 2021
    फिल्म ‘केजीएफ’ के दुनियाभर में हिट होने के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश की लंबी फैन-फॉलोइंग बन चुकी है। एक्टर यश की कन्नड़ दर्शकों के बीच एक बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ खुद को एक स्टार के रूप में स्थापित किया है। अपनी अंतिम फिल्म KGF की रिलीज़ के साथ, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved