
इन्दौर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सांसद शंकर लालवानी की जुबान क्या फिसली वे कांग्रेसियों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर भी उनके वायरल हुए वीडियो को लेकर कांग्रेसियों ने उनकी खूब खिल्ली उड़ाई। नगर निगम के कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर शंकर लालवानी ने सुभाषचंद्र बोस को चंद्रशेखर आजाद और बाद में चंद्रशेखर बोस कह दिया। कुछ ही देर बाद लालवानी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट प्रमोद द्विवेदी, सिंधी समाज के नेता और शंकर लालवानी के कट्टर विरोधी गोपाल कोडवानी सहित अन्य नेताओं ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी जमकर खिंचाई की। यह वही सांसद हैं, जिन्हें इन्दौर की जनता ने देश में सबसे ज्यादा वोटों से जिताया। उनका स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कितना नॉलेज है यह आज उजागर हो गया। सांसद शंकर लालवानी की जुबान फिसलने पर कांग्रेसी देर रात तक उनकी खिल्ली उड़ाते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved