देश

आंदोलन किसानों का मसला बातचीत के जरिए ही हल होगा : हुसैन

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि किसानों का मसला बातचीत के जरिए ही हल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में किसानों के लिए बहुत इज्ज़त और सम्मान है। उम्मीद है कि जल्द किसान आंदोलन समाप्त होगा।

हुसैन आज देर शाम राजस्थान में अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह हाजिरी लगाने पहुंचे। वे बिहार में एमएलसी बनने के बाद नई जिम्मेदारी मिलने पर गरीब नवाज का शुक्रिया अदा करने आए। उन्होंने कहा कि मुझे सब कुछ अजमेर दरगाह शरीफ से मिला है और अब मैं बिहार की तरक्की और उसे देश का नंबर वन राज्य बनाने का प्रयास करूंगा।

एक सवाल के जवाब में हुसैन ने कहा कि बंगाल के चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और आने वाले दिनों में केरल में भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने देश का तिरंगा भी थामा और कमल को भी खिलाया। ये भाजपा के लिए बड़ी बात है। हुसैन के साथ राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री युनूस खान भी आए। दोनों ने मुल्क में अमनो अमान एवं खुशहाली के लिए दुआ की।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : ओडिशा को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी बेंगलुरू

Sun Jan 24 , 2021
गोवा। बीते सात मैचों के जीत के लिए तरस रही पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को रविवार को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ओडिशा एफसी से भिड़ना है। ओडिशा की टीम तालिका में सबसे नीचे है और उसका मनोबल भी काफी नीचे है। ऐसे में बेंगलुरू के पास उसे हराकर जीत की पटरी पर […]