img-fluid

Unique wedding- गहरे पानी में लिए सात फेरे

February 03, 2021

आपने अक्‍सर विदेशों में धरती, पताल और आकाश में शादियों करते देखा होगा, लेकिन ऐसा ही एक मामला देश के चेन्नई (Chennai) से सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने गहरे पानी के अंदर शादी (Under Water Marriage) के सात फेरे लिए हैं. तमिलनाडु में पारंपरिक रस्मों के साथ हुई इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंड कर रही हैं।



ये अनोखी शादी तमिलनाडु के नीलकंरई बीच पर हुई, जहां एक आईटी इंजीनियर कपल ने पारंपरिक लिबास में समुद्र के अंदर जाकर शादी की. दुल्हन जहां साड़ी पहने हुए थी वहीं दूल्हा लुंगी पहने हुए था। जैसे ही मुहूर्त हुआ दोनों ने समुद्र में छलांग लगा दी और 60 फीट गहरे पानी में जाकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और अग्नि के बजाय समुद्र को साक्षी मानकर कसमें खाईं। जस्ट मैरिड कपल ने बताया कि चिन्नादुरई एक लाइसेंस प्राप्त स्कूबा डाइबर हैं, जबकि श्वेता ने शादी के लिए खास तौर पर डाइविंग सीखी है. इस तरह की शादी का आइडिया चिन्नादुरई के ट्रेनर अरविंद अन्ना ने दिया था।

पानी के अंदर शादी करने की बात जब चिन्नादुरई ने अपनी प्रेमिका श्वेता को बताई तो पहले वो डर गईं, लेकिन बाद में वो एडवेंचर शादी के राजी हो गईं। उन्होंने पहले श्वेता को पानी के अंदर ही बुके देकर शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद शादी करके वो बाहर आए और आगे की रस्में पूरी करने के लिए फैमिली के साथ चले गए।

Share:

  • Cigarette ने इस शख्स को बना दिया पूरा पीला, डॉक्टर भी हैरान

    Wed Feb 3 , 2021
    बीजिंग। सिगरेट स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हांनिकारक है, इस बात से कोई वंचित नहीं है। ये स्‍लोगन सिगरेट के हर डिब्‍बे पर लिखा होता है। फिर भी इंसान इसे नजरंदाज करते हुए इसका सेवन करता है। यहां तक कि सिगरेट (Cigarette) का कश आपके शरीर का रंग पीला कर सकता है। भले ही ये बात आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved