img-fluid

कार हादसे में मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार की सहायता

February 24, 2021

 


विधायक मेंदोला ने सरकार से प्रत्येक परिवार के लिए 5-5 लाख रुपए की सहायता और मांगी
इंदौर। परसों रात कार हादसे में मृत युवकों के परिवारों को प्रशासन की ओर से 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। यह राशि कल अधिकारियों ने जाकर उन्हें दी। वहीं क्षेत्रीय विधायक मेंदोला (MLA Ramesh Mendola) ने परिवार को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) के लिए सरकार से 5-5 लाख रुपए की मांग की है।


मालवीय नगर (Malviya Nagar) और भाग्यश्री कालोनी में रहने वाले परिवारों पर हुए वज्रपात को लेकर कल विधायक रमेश मेंदोला ने कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) से बात कर उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बात की। विदित है कि सोमवार देर रात हुए सडक़ हादसे में ऋषि पंवार, सूरज बैरागी, छोटू रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित और गोलू बैरागी की मौत हो गई थी। मेंदोला विधानसभा सत्र में व्यस्त थे तो उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से जानकारी जुटाई। शाम को ही जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी। इसके बाद मेंदोला ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि और देने की मांग की। मेंदोला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही 6 परिवारों के चिरागों को छिन ले गई। उन्होंने आज के युवाओं से कहा कि रफ्तार को अपनी जिंदगी का ध्येय न बनाएं।

Share:

  • Maharashtra में Corona केस बढ़ने से हड़कंप, Work from Home करेंगे पुलिस के जवान

    Wed Feb 24 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Cases in Maharashtra) के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) में भी वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की शुरुआत हो रही है। महाराष्ट्र पुलिस के अपर पुलिस महासंचालक की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। पिछले 10 दिनों में महाराष्ट्र में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved