img-fluid

JNPA में प्रधान आरक्षक बने आरक्षकों की तरक्की में बाधा

March 05, 2021

  • एएसआई (ASI) का प्रभार लेेने से किया इंकार

भोपाल। राज्य सरकार (State Government) ने पुलिस (Police) महकमे में प्रधान आरक्षक से निरीक्षकों के खाली पड़े करीब 15 हजार पदों को प्रभार से भरने की तैयारी कर ली है। सभी रेंज में वरिष्ठ पदों पर प्रभार देने की सूची भी तैयारी हो चुक है। लेकिन सागर स्थिति जवाहर नेहरू पुलिस प्रशिक्षक स्कूल में प्रधान आरक्षक वरिष्ठ पद सहायक उपनिरीक्षक का प्रभार लेने को तैयार नहीं है। इससे जेएनपीए (JNPA) के आरक्षकों की तरक्की में अड़ंगा लग गया है। आरक्षकों ने आईजी (IG) सागर से उनको उच्च पद का प्रभार देने का रास्ता निकालने की गुहार लगाई है। जेएनपीए सागर में सहायक उप निरीक्षक का एक भी पद स्वीकृत नहीं है। इस बीच शासन के आदेश के परिपालन में जेएनपीए (JNPA) में पदस्थ 15 प्रधान आरक्षकों का चयन वरिष्ठ पदों का प्रभार देने के लिए सागर रेंज की वरीयता सूची में शामिल कर लिया गया है। इनमें से 14 प्रधान आरक्षकों ने सहायक उप निरीक्षक के पद का प्रभार लेने से लिखित में इंकार कर दिया है। जिसकी वजह से जेएनपीए (JNPA) में पदस्थ आरक्षकों को प्रधान आरक्षक का प्रभार नहीं मिल पा रहा है।

पीएचक्यू (PHQ) पहुंचा मामला
वरिष्ठ पदों पर प्रभार नहीं लेने का प्रदेश में यह पहला मामला सामने आया है। फिलहाल यह पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के संज्ञान में है। जल्द ही पीएचक्यू इस मामले में कोई समाधान निकालेगा। हालांकि सागर आईजी ने इस मामले में कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं निकाला है।

Share:

  • बढ़ती उम्र के साथ नहीं गुम होगी आपकी खूबसूरती, ऐसे रखें ख्‍याल

    Fri Mar 5 , 2021
    अगर आप भी चाहते हैं कि आप बढ़ती उम्र के साथ भी खूबसूरत और जवां नजर आएं तो अपने रूटीन में कुछ बदलाव जरूर करें. अपनी फिटनेस (Fitness) पर ध्‍यान दें. साथ ही अपने खान-पान का पूरा ख्‍याल रखें और स्‍वस्‍थ रहें. वहीं इस समय आपकी स्किन (Skin) को भी ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved