
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नये व लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A94 को आधिकारिक तौर पर जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Oppo A93 का अपग्रेड है। नया Oppo फोन भी पिछले मॉडल के समान MediaTek Helio P95 चिपसेट और एमोलेड डिस्प्ले से लैस आता है। इसमें ओप्पो ए93 की तरह ही 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup)भी मिलता है। साथ ही इसमें ए93 की तुलना में बड़ी 4,310mAh बैटरी शामिल है। स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।
Oppo UAE Site में लॉन्च डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ब्लास ने बताया था कि Oppo A94 इस महीने के अंत में आएगा।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Oppo A94 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) के साथ आता है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल शूटर दिया गया है इसके अलावा एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक मैक्रो शूटर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक मोनो सेंसर शामिल है। ओप्पो ने इस सेंसर के मेगापिक्सल का खुलासा नहीं किया है। Oppo A94 में फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। यह Oppo A93 के विपरीत है, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप शामिल है। बात करें बैटरी फीचर्स की तो Oppo A94 स्मार्टफोन में यह 4,310mAh बैटरी से लैस है, जो 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved