img-fluid

MP में गायब हो गई 93 टन Oxygen, CM शिवराज की मीटिंग में हुआ ये बड़ा खुलासा

April 28, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)की मंगलवार को हुई कोरोना की रिव्यू मीटिंग में 93 टन ऑक्सीजन की गड़बड़ी (Oxygen Supply) सामने आई है। सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार 527 टन ऑक्सीजन 26 अप्रैल को सप्लाई हुई थी, जबकि जिलों ने 434 टन आपूर्ति बताया है। यानी 93 टन ऑक्सीजन की खपत का रिकॉर्ड नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की प्राप्त और उपयोग की मात्रा का सावधानी पूर्वक विश्लेषण किया जाए।

उन्होंने प्रदेश स्तर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की मॉनिटरिंग कर रहे अफसरों को सप्लाई और आपूर्ति के अंतर की रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक दिन में 17 जिलों की समीक्षा की जाएगी, ताकि सभी जिलों पर फोकस किया जा सके। वहीं राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए सरकार सभी कोशिशें कर रही हैं। सीएम शिवराज ने मंगलवार को जानकारी दी कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे बोकारो से रवाना हुई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस में ऑक्सीजन के 6 टैंकर मध्यप्रदेश आएंगे। मंगलवार रात 2 टैंकर जबलपुर और बुधवार सुबह 4 टैंकर मंडीदीप पहुचेंगे।

सरकार ने 45 लाख के कोविशील्ड के डोज मंगवाए
मध्य प्रदेश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In MP) शुरू होने जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज का आर्डर दिया है। सरकार पहले कोविशील्ड वैक्सीन खरीद रही है, जिस पर 180 करोड़ रु. खर्च होंगे। प्रदेश सरकार एक व्यक्ति के लिए दोनों डोज के लिए 800 रुपए खर्च कर रही है। एक डोज सरकार को 400 रुपए का पड़ेगा। स्वदेशी वैक्सीन को-वैक्सीन की अपेक्षा कीमत कम होने की वजह से सरकार कोविशील्ड खरीद रही है।

Share:

  • IPL 2021 : हैदराबाद के तेज गेंदबाज पर 6 साल का बैन, नाम जानकर चौंक जाएंगे

    Wed Apr 28 , 2021
    मुबंई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और डेविड वॉर्नर की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टक्‍कर बुधवार को होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस अहम मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर भी सामने आई है। धोनी एंड कंपनी के खिलाफ इस मुकाबले से पहले ही हैदराबाद के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved