img-fluid

Loading Auto को रेत के डंपर ने मारी टक्कर, दुकान में जा घुसा

May 09, 2021

भोपाल। हनुमानगंज थाना (Hanumanganj Police Station) क्षेत्र स्थित फूटा मकबरा में रविवार सुबह रेत से भरे डंपर (Dumper) ने लोडिंग ऑटो (Loading Auto) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग आटो (Loading Auto) के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद डंपर (Dumper) सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि दुकान में कोई नहीं था। हादसे के बाद ऑटो (Auto) में सवार तीन युवकों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया गया है, वहां दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी डंपर (Dumper) चालक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह तीन युवक र्इंटखेड़ी मंडी से सब्जी लेकर लोडिंग ऑटो (Loading Auto) से लौट रहे थे। वे फूटा मकबरा के पास पहंंचे ही थे कि सामने से आ रहे रेत के डंपर ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसा। पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को एंबुलेंस हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी। वहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी है।

Share:

  • कारोबारी को Machine Company ने लगाई 61 लाख की चपत

    Sun May 9 , 2021
    जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मुकदमा भोपाल। पॉली बैग (Poly bag) के कारोबारी को सप्लाइर कंपनी (Supplier Company) ने करीब सवा 61 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मशीनरी (Machinery) देने के नाम पर उसके सौदे में तय हुई रकम का पचास फीसदी से ज्यादा हिस्सा ले लिया। इसके बाद भी मशीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved