
मैंगो का सीज़न हो चुका है शुरू। फलों का राजा होता है आम, क्योंकि इसे ऐसे खाने के अलावा आइसक्रीम, फ्रूट चाट, चटनी जैसे कई तरीकों से एंजॉय किया जा सकता है। सेहत बनाने के साथ ही आम स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानते हैं घर पर आम से कैसे फेस पैक बनाया जाए। इस फेस मास्क से आप अपने चेहरे को जवां और मुलायम बना सकती हैं, और चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आता है।
एंटी-टैन मैंगो पैक
इन दिनों त्वचा में टैनिंग की समस्या आम है। इससे बचने के लिए आम और बादाम मिलाकर पैक तैयार करें। इसके बाद आप टैन हुई त्वचा से निजात पा सकेंगी। पैक के प्रयोग के तुरंत बाद धूप में न निकलें।
पैक को बनाने का समय : 5 मिनट
सामग्री
1 टेबलस्पून मैंगो पल्प, 1 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून शहद
बनाने की विधि
बोल में मैंगो पल्प, दही और शहद लेकर एक साथ मिलाएं।
अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगभग 15 मिनट तक लगाकर अच्छी तरह से स्क्रबिंग करें।
पैक के सूख जाने पर इसे धो दें। इस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं और फिर देखें कैसे आपकी त्वचा निखरने के साथ-साथ एक्ने-फ्री रहती है।
फायदा:
आम त्वचा को भी निखारने का काम करता है। दही में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ मौज़ूद होती हैं, जो त्वचा में ग्लो के साथ स्किन को बैक्टीरिया-फ्री रखती हैं।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना उद्देश्य के लिए है इन्हें किसी चिकित्सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved