इटावा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के सैफई गांव में विड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार को एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने इटावा की राजनीति में गर्मी ला दी है। वीडियो में मैनपुरी जनपद का एक सपा कार्यकर्ता उस जगह का गंगाजल से शुद्धिकरण करता नजर आ रहा है जहां-जहां सीएम ने कदम रखे थे। इतना ही नहीं उसने अपने इस कृत्य की स्पष्ट वजह को भी वहां मौजूद लोगों के समक्ष रखा।
इस संबंध में सैफई सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई ऐसा मामला है तो इसकी पहले जांच कराई जाएगी। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सैफई में मुख्यमंत्री के आने पर सपा ने कोई विरोध नहीं किया है। जिस युवा कार्यकर्ता ने गंगाजल का छिड़काव किया है, वह उसका व्यक्तिगत मत होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved