img-fluid

इस बच्‍चे ने कुछ ऐसा किया कि IAS ने माना अपना गुरु, Twitter पर शेयर किया Video

May 31, 2021

नई दिल्ली । कुछ आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत एक्टिव हैं. ये लोग ट्विटर (Twitter) पर खूब मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर करते हैं, जो कुछ ही देर में वायरल (Viral Video) भी हो जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो रोचक (Interesting Video) होते हैं, कुछ अजीब (Weird Video) तो कुछ बहुत फनी (Funny Video). हालांकि, आज एक छोटे से बच्चे (Kids Video) ने आईएएस ऑफिसर को अपने टैलंट (Talent) से चौंका दिया है.

बच्चा है या सुपरमैन?
आईएएस ऑफिसर डॉ. एम.वी.राव (IAS Officer Dr.M.V.Rao) ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक बच्चे का वीडियो (Kids Video) शेयर किया है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि आज-कल के बच्चे बहुत एक्टिव और हुनरमंद हैं. कुछ ऐसी ही बानगी इस वीडियो में भी नजर आ रही है. 1 मिनट से भी कम समय के इस वीडियो में बच्चा बड़ी फुर्ती से सुपरमैन (Superman) की तरह दीवार पर चढ़ जाता है (Wall Climbing). आमतौर पर लोग बड़े-बड़े अफसरों से छोटी-बड़ी चीजें सीखकर जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां तो ऑफिर ने इस छोटे से बच्चे को ही अपना गुरु बना लिया है.


लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 2 हजार 418 यूजर्स ने इसे रीट्वीट (Retweet) और 17 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. जहां कुछ लोग बच्चे के हुनर की जबर्दस्त तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उसे भविष्य का फुटबॉलर (Budding Footballer) बता रहे हैं.

Disclaimer: बिना किसी प्रशिक्षक (Expert) की देख-रेख में इस तरह का वीडियो या करतब न करें. इससे बच्चों को चोट लग सकती है.

Share:

  • जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Mon May 31 , 2021
    दोस्तों आज का दिन सोमवार (Monday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved