
नैनीताल। कोरोना वायरस (corona virus) ने लोगों की लाइफस्टाइल, खान-पान और शादी-ब्याह तक पर असर डाला है. आम तौर पर धूमधाम से होने वाली शादियां अब पाबंदियों के घेरे में होने लगी हैं. कोरोना(Corona) काल में नैनीताल के मर्नसा गांव में दूल्हा और दुल्हन (bride and groom) ने पीपीई किट पहनकर ब्याह रचाया (Got married wearing PPE kit) है.
शादी से दो दिन पहले जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव (Covid-19 report Positive) पाई गई सीमा का विवाह रुद्रपुर से आए हरीश के साथ कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के साथ पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस अनोखे शादी में दूल्हा-दुल्हन(bride and groom) के अलावा बाराती और घराती भी पीपीई किट में नजर आए.
शादी से दो दिन पहले दुल्हन सीमा कोरोना संक्रमित पाई गई तो उसके घरवालों चिंतित हो गए. काफी विचार-विमर्श के बाद लड़कीवालों ने तय तिथि पर ही पीपीई किट में शादी संपन्न करने का निर्णय लिया. वर पक्ष के लोगों ने भी पीपीई किट में शादी करने पर हामी भर दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved