img-fluid

BSNL ने बंद किए 100 रुपये से कम के 2 प्लान, आ गए 2 स्पेशल टैरिफ वाउचर

July 04, 2021

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 75 रुपये और 94 रुपये वाले अपने 2 मौजूदा प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर्स को बंद कर दिया है। कंपनी ने इन मोबाइल प्लान्स को 3 जुलाई 2021 से सभी टेलिकॉम सर्किल्स में बंद किया है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने 2 नए स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) पेश किए हैं। यह स्पेशल टैरिफ वाउचर्स 75 और 94 रुपये के हैं।

75 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में मिलेंगे ये फायदे
BSNL के 75 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी 60 दिन की है। इस स्पेशल टैरिफ वाउचर में यूजर्स को 2GB फ्री डेटा मिलेगा। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर 100 मिनट फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। साथ ही, 60 दिन के लिए फ्री BSNL डिफॉल्ट ट्यून मिलेगी। फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा।


94 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में मिलेंगे ये फायदे
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के 94 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की वैलिडिटी 90 दिन की होगी। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन के लिए टोटल 3GB डेटा मिलेगा। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री 100 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा, 60 दिन के लिए फ्री BSNL डिफॉल्ट ट्यून मिलेगी। फ्री कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा।

इसके अलावा, BSNL ने अपने एक शानदार प्रीपेड प्लान पर प्रमोशनल एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर को बढ़ा दिया है। बीएसएनएल का यह 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है और ऑफर को 28 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है। टेलिकॉम कंपनी BSNL के 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को अब इस साल 28 सितंबर तक 180 दिन की वैलिडिटी मिलती रहेगी। यह प्लान 160 दिन की वैलिडिटी के साथ आया था।

Share:

  • इन तारीखों पर जन्मे लोगों पर रहते हैं शुक्र देव मेहरबान, दांपत्य जीवन रहता है सुखमय

    Sun Jul 4 , 2021
    नई दिल्ली। जिस तरह ज्योतिषशास्त्र में राशियों के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव की जानकारी प्राप्त हो जाती है। ठीक उसी तरह अंकशास्त्र में व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसके भविष्य और स्वभाव की जानकारी प्राप्त हो जाती है। किसी भी माह की 6, 15 और 24 तारीख पर जन्मे लोगों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved