img-fluid

इंडियन आइडल पहुंची Karisma Kapoor, बताया इस गाने में बदले थे 30 कपड़े

July 18, 2021

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आई थीं, जहां एक्ट्रेस के सामने टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी दमदार परफॉर्मेंसेस दी जिसे देखने बाद एक्ट्रेस हैरान हो गईं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने मंच पर कई किस्से भी सुनाए.
इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट निहाल तारो ने करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के लिए झांझरिया गाने पर एक दमदार परफॉर्मेंसेस दी जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस हैरान हो गईं. निहाल के परफॉर्मेंसेस बाद करिश्मा कपूर ने बताया कि उन्होंने इस गाने के लिए बहुत मेहनत की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के लिए उन्होंने 30 बार आउटफिट बदला था. जो बहुत ही लंबी प्रक्रिया थी. एक्ट्रेस ने जब इस बात का जिक्र सबके सामने किया था तो सभी हैरान हो गए.



करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने यहां सभी के साथ खूब एन्जॉय किया और उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों को लेकर कई बातें भी कहीं. एक्ट्रेस ने यहां बताया कि शूटिंग के सेट पर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा प्रैंक अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और आमिर खान करते हैं. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपका सबसे फूडी को-स्टार कौन रहा है, इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान खान सेट पर सबसे ज्यादा फूडी हैं. जो खाने के मामले में सबसे आगे रहते हैं. जो बहुत ही अच्छी बात है.
बता दें, रविवार को ये शो और भी धमाकेदार होने वाला है जहां म्यूजिक रियलिटी शो में धर्मेंद्र (Dharmendra) और अनीता राज (Anita Raj) एक साथ शिरकत करते हुए नजर आएंगे. जहां सेट पर खूब धमाल मचेगा.

Share:

  • music video 'wild side' में Cardi B & Normani ने बरपाया बोल्डनेस कहर

    Sun Jul 18 , 2021
    अमेरिकन आर्टिस्ट कार्डी बी और नोर्मेनी  (Artists Cardi B and Normani) का नया म्यूजिक वीडियो ‘वाइल्ड साइड’ (wild side)  रिलीज हो गया है। दोनों आर्टिस्ट ने इस म्यूजिक वीडियो में बोल्डनेस (boldness) की सारी हदें पार कर दी हैं। दोनों का यह म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में हैं । म्यूजिक वीडियो ‘वाइल्ड साइड में दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved