
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (Naresh Uttam) ने शिकायत दर्ज कराई (Case registered) है कि कुछ ट्विटर अकाउंट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयानों के बारे में फर्जी सूचनाएं प्रसारित (Fake tweets being spread) की जा रही हैं।
एक ट्विटर अकाउंट ने दावा किया कि अखिलेश यादव ने सत्ता में लौटने पर बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की घोषणा की है।शिकायत के आधार पर गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिकायत के साथ ट्वीट के 10 स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं।
हजरतगंज एसीपी राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा, “नरेश उत्तम ने शिकायत दी है कि अखिलेश यादव से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। कुछ यादृच्छिक खातों ने इन संदेशों को फैलाया है। हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
गौतम पल्ली थाने के एसएचओ रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी आईटी अधिनियम और मानहानि के प्रावधान के तहत दर्ज की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved