बड़ी खबर

वित्त मंत्री का एलान, बैंक डूबा तो 90 दिन में मिल जाएगी पांच लाख रुपये तक की जमा राशि

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों पर आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता की। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी संवाददाता सम्मेलन में शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत के विकास अनुमान को तीन फीसदी कम कर 9.5 फीसदी पर करने के फैसले के अगले ही दिन सीतारमण ने प्रेस वार्ता की। इससे पहले आईएमएफ का अनुमान 12.5 फीसदी का था।

प्रमुख बातें:

1. डीआईसीजीसी विधेयक

  • बैंक ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (DICGC) संशोधन बिल को मंजूरी दे दी गई है। इसके जरिए बंद हो चुके बैकों के ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब बैंक के डूबने की स्थिति पर जमाकर्ताओं को 90 दिनों के भीतर ही पांच लाख रुपये मिल जाएंगे। हाल ही में यस बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक सहित कई बैंक दिवालिया हो गए थे। ऐसे में यह खबर जमाकर्ताओं के लिए राहत भरी है।
  • यदि बैंक का लाइसेंस रद्द होता है तो बैंक ग्राहकों को पांच लाख रुपये तक का डिपॉजिट इंश्योरेंस मिलता है। यह नियम चार फरवरी 2020 से लागू है। डिपॉजिट इंश्योरेंस में 27 साल बाद पहली बार बदलाव किया गया है।
  • यह अधिनियम सभी प्रकार के बैंकों में पांच लाख तक की सभी प्रकार की जमा राशियों को कवर करेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि डीआईसीजीसी अधिनियम द्वारा सभी जमा खातों का 98.3 फीसदी और जमा मूल्य का 50.98 फीसदी कवर किया जाएगा।

2. एलएलपी विधेयक

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज  सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) अधिनियम में पहला संशोधन प्रस्तावित किया है। यह अधिनियम 2008-2009 में अस्तित्व में आया।
  • एलएलपी के लिए कुल 12 अपराधों को मुक्त किया जाना है। कई स्टार्टअप्स को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से आसानी होगी। सभी एलएलपी के लिए एक नई परिभाषा आएगी। इसके जरिए एक छोटी एलएलपी के दायरे का विस्तार होगा।
  • वित्त मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में एलएलपी अधिनियम में 24 दंडात्मक प्रावधान, 21 कंपाउंडेबल अपराध और तीन गैर-शमनीय अपराध हैं। लेकिन आज के बाद दंड प्रावधानों को 22 तक काट दिया जाएगा, कंपाउंडेबल अपराध केवल सात होंगे, गैर-कंपाउंडेबल अपराध केवल तीन होंगे। निपटाए जाने वाले डिफॉल्ट्स की संख्या 12 होगी।
Share:

Next Post

बोम्मई ने किया मोदी का अनुकरण, विधानसभा में प्रवेश करते समय सीढ़ियों पर हुए नतमस्तक

Wed Jul 28 , 2021
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnatak) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) बुधवार को शीर्ष पद संभालने के बाद पहली बार प्रवेश करते हुए बुधवार को विधानसभा (Assembly) की सीढ़ियों पर नतमस्तक (Bows down on the stairs) हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पद ग्रहण करने के बाद पहली बार संसद में प्रवेश करते समय सीढ़ियों पर […]