img-fluid

शाहरुख खान के बेटे के समर्थन में उतरे कांग्रेस सांसद शशि थरूर, कहा- 23 साल के बच्चे पर थोड़ी सहानभूति दिखाएं

October 05, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे (son of bollywood actor shahrukh khan) आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी(NCB) ने ड्रग्स कन्जप्शन के केस (Drugs Consumption Cases) में गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन खान (Aryan Khan) क्रूज पार्टी कर रहे थे और उसी दौरान मेहमान के भेष में आए एनसीबी ऑफिसर्स (NCB Officers) ने आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार कर लिया. आर्यन खान (Aryan Khan) से लंबी पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने कुबूला कि वे 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं और शौकिया तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं, ऐसा एनसीबी(NCB) का दावा है. शाहरुख (shahrukh) के परिवार को इस तरह से कष्ट में देख उनके सपोर्टर्स और करीबी उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.



कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और साथ ही शाहरुख खान(shahrukh khan) का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि- मैं ना तो किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन करता हूं ना तो मैं ऐसे किसी ड्रग्स का फैन हूं. मगर मैं इस बात से मायूस हूं कि जिस तरह से इस केस को हाइलाइट किया जा रहा है और आर्यन की इस व्यथा पर उनका मजाक बनाया जा रहा है. मेरा लोगों से यही कहना है कि थोड़ी सी सहानभूति रखिए. लोग पहले से ही ताने मारने की मानसिकता रखते हैं. ऐसे में आप उस 23 साल के लड़के को और कलंकित मत करिए.
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी शाहरुख खान(shahrukh khan) को फुल सपोर्ट मिल रहा है. उनके खास दोस्त सलमान खान(Salman Khan) बीती रात एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने भी इस मामले में लोगों से कहा था कि वे आर्यन को थोड़ी सांस लेने दें. खुद जज ना करें और अदालत को अपना काम करने दें. कभी हां कभी ना फिल्म में शाहरुख की कोस्टार रहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने भी आर्यन के अरेस्ट होने पर दुख जताया. बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी शाहरुख के समर्थन में आवाज उठाई है.
बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. मामले में कुल 8 लोग अरेस्ट हुए हैं. एनसीबी का दावा है कि पूछताछ के दौरान आर्यन ने ड्रग्स लेने के बात को कबूला है. फिलहाल तो शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए चीजें इतनी सरल होती नहीं दिख रही हैं क्योंकि एनसीबी को आर्यन के खिलाफ कुछ और इनफॉर्मेशन मिली हैं और इसी वजह से एनसीबी आर्यन को कुछ और दिनों तक पूछताछ के लिए अपने पास रखना चाह रही है.

Share:

  • शुक्र और वक्री बुध का हुआ राशि परिवर्तन, इन 3 राशि वालों मिलेगा लाभ

    Tue Oct 5 , 2021
    नई दिल्‍ली । अक्टूबर माह ग्रह-नक्षत्रों (planetary constellations) की चाल के लिहाज से महत्वपूर्ण है। अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही शुक्र (Venus) और वक्री बुध (retrograde mercury) का राशि परिवर्तन हो गया है। 2 अक्टूबर को वक्री बुध ने कन्या राशि में गोचर किया है और शुक्र का वृश्चिक राशि में प्रवेश हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved